दिल्ली: अमेरिका के 46वे राष्ट्रपति ने अपने पहले ही भाषण में देश को एकता का सन्देश दिया. बुधवार को राष्ट्रपति ने शपथ लेने के बाद अपने भाषण में उन मूल्यों की जरुरत को बताया, जिनका विरोध करने का आरोप पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगते आए हैं. अपने कार्यकाल के समय उनके ऊपर समाज को विभाजित करने का आरोप लगाए गए थे. ट्रंप ने पद पर आने के बाद पहला नारा दिया था ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’, वहीँ दूसरी तरफ जो बाइडेन ने ‘मेक अमेरिका एक अगेन’ का नारा लगाया. बाइडेन ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा की ‘ये जश्न किसी उम्मीदवार की जीत का नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत का है’.ये दिन अमेरिका का है लोकतंत्र का है.
‘देश को एकजुट करने की ज़रूरत’
नए राष्ट्रपति बने जो बाइडेन ने कहा ‘जनता की इक्छाओं को सुना और समझा गया है’ उन्होंने कहा ‘श्वेतों की श्रेष्ठ मानने जैसी मानसिकता से फैले घरेलु आतंकवाद को हराएंगे’. ‘आज जनवरी के इस दिन पर देश को एक साथ लाने और एकजुट करने में मेरी पूरी आत्मा लगी है’. बाइडेन ने देशवासियों को एक साथ आने को कहा ताकि आने वाली समस्याओं से एकजुट होकर लड़ सकें. उन्होंने कहा की उन चुनौतियों को हराने के लिए, देश की आत्मा को ज़िंदा करने के लिए, अमेरिका का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए देश को शब्दों से ज़्यादा एकता की ज़रूरत है.
बाइडेन ने क्रोध और विभाजन को बढ़ावा देने वालों की आलोचना करते हुए कहा ‘सच और झूट सब सामने आएँगे’. उन्होंने कहा दुश्मनों का सामना करने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा.
‘दुसरे देशों से सुधरेंगे संभंध’
डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 वर्षीया अनुभवी नेता ने अपने भाषण में कहा कि ‘हम शांति, प्रगति और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत और विश्वस्त साझेदारी करेंगे. अमेरिका ने परीक्षा दी है और मजबूत होकर उभरा है, हम अपने साझेदारों के साथ संभंध दुरुस्त करेंगे और एक बार पहले दुनिया के सतह अपना मेलजोल बढ़ाएंगे. बाइडन ने कहा, ‘हम सिर्फ अपनी शक्ति के आधार पर नेतृत्व नहीं करेंगे, बल्कि उदाहरण पेश करेंगे और उसके आधार पर आगे चलेंगे’. भारत के प्रधानमंत्री समेत कई देशों के नेताओं ने जो बाइडेन और अमेरिका के नए प्रशासन को ट्वीट करके बधाई दी. और साथ मिलकर काम करने की आशा जताई.
पीएम ने ट्ववीट करके कहा : ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने पर जो बाइडन को मेरी शुभकामनाएं. मैं उनके साथ मिलकर काम करने और भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए आशान्वित हूं.