दिल्ली (Delhi). मध्य प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस मंगलवार सुबह बाणसागर की नहर में गिर गई. इस हादसे में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 50 यात्रियों से भरी हुई बस सीधी से सतना जा रही थी. इस दौरान रास्ते में सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी. जिसको साइड देने के दौरान ही बस नहर में गिर गई. हादसे में कुल 37 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. जिनमें से 16 महिलाएं, 20 पुरुष और 1 बच्चे के शव मिले हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अब पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे किसान वालंटियर, बांटी किताबें और कॉपियां
इस घटना के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गृह प्रवेश योजना का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, एंबुलेंस डॉक्टर और बाकी सभी व्यवस्थाएं वहां पहुंच चुकी हैं. हमारी भरसक कोशिश है कि हम अपने भाई बहनों को बचा पाएं. ऐसी परिस्थिति में मेरा भी पूरा दिमाग उन्हीं यात्रियों में लगा हुआ है इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा.