दिल्ली (Delhi). मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार मामले में जांच बहुत तेजी से चल रही है. मामले में आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद का भी नाम सामने आया था. इसी संदर्भ में तिहाड़ में बंद आतंकी तहसीन से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ करने पहुंची है.
यह भी पढ़ें: इस तारीख से शुरु होने जा रही हैं स्पाइसजेट की नई फ्लाइट्स, इन शहरों के लिए भरेंगी उड़ान
जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस आतंकी के बैराक से एक मोबाइल फोन मिला था. जिसके जरिए एक टेलीग्राम चैनल बनाया गया था और अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी. पुलिस इस मामले में आतंकी को गिरफ्तार भी कर सकती है.