दिल्ली (Delhi). बाटला हाउस केस में कोर्ट ने आतंकी आरिज खान को फांसी की सजा सुना दी है. कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है. आरिज खान को कोर्ट ने 8 मार्च को दोषी करार दिया था.
यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर केस के दोषी आरिज खान की सज़ा पर शाम तक आएगा फैसला
बता दें कि बाटला हाउस एनकाउंटर केस में दिल्ली की साकेत कोर्ट में मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान की सज़ा पर आज दिनभर बहस चली. इस केस में पुलिस ने कोर्ट से निरीक्षक मोहन चंद शर्मा के मर्डर केस में आरिज खान को मौत की सज़ा देने का अनुरोध किया था. पिछली सुनवाई में कोर्ट न उसे दोषी करार दिया था. आरिज खान को दिल्ली पुलिस ने 2018 में अरेस्ट किया था.