दिल्ली: (Delhi) एक ट्यूशन टीचर ने दिमाग तेज करने के लिए पांच बच्चों को नॉर्मल सैलाइन (NS) के इंजेक्शन लगा दिए. टीचर को ये आइडिया यू-टयूब देखने से आया था कि एनएस का टीका लगाने से दिमाग तेज होता है और हाइट भी बढ़ती है. टीचर ने बच्चों के कूल्हे की मांसपेशियों में इंजेक्शन लगा दिए जबकि एनएस के टीके को नस के जरिए चढ़ाया जाता है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक चात्र ने इंजेक्शन लगवाने से इंकार दिया. बच्चे ने अपने परिवार को बताया तो परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित संदीप माथुर को अरेस्ट कर लिया.
दरअसल आरोपित दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस के एक कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का स्टुडेंट है. पुलिस ने उसके पास से कई इंजेक्शन बरामद कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पंडित चौक मंडावली से उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्यूशन टीचर बच्चों को इंजेक्शन लगा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्यूशन टीचर को पकड़ा हुआ था. एक स्टुडेंट ने बताया कि वह नौंवी क्लास में पढ़ता है. आरोपित उन्हें ट्यूशन पढ़ाते हुए कहता था कि दिमाग तेज करना है तो इंजेक्शन लगवा लो, इससे हाइट भी बढ़ेगी. टीचर
टीचर ने जब बच्चे को इंजेक्शन लगवाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. ऐसा करने से आरोपी ने उसे ट्यूशन से निकाल दिया और स्टुडेंट ने ट्यूशन जाना छोड़ दिया. एग्जाम नजदीक आते देख बच्चा अपने दोस्त के दबाव में आकर फिर से ट्यूशन के लिए जाने लगा. टीचर ने दोबारा टीका लगाने का दबाव बनाया. बच्चे ने मना कर दिया और इंजेक्शन एक सिरिंज में भरवाकर घर पर ले आया. उसने पूरी बात अपने पापा को बताई. पुलिस ने जांच कर आरोपित को अरेस्ट कर लिया.
बता दें, आरोपित मूलरुप से बिहार का रहने वाला है. वह मंडावली में किराए के मकान में रहता है. प्रसिद्ध होने के लिए उसने पढ़ाई के साथ-साथ मंडावली एरिया के आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को फ्री में पढ़ाना शुरु कर दिया. करीब 50 बच्चे उसके पास ट्यूशन पढ़ने आते थे. उसने यू-ट्यूब पर एक वीडियो देखा कि एनएस का टीका लगाने से बच्चों का दिमाग तेज किया जा सकता है.