दिल्ली : बॉलीवुड एकट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत कई सेलेब्स के घर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई है. पिछले तीन-चार दिनों से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा तापसी और अनुराग के घर पर जांच और पूछताछ की जा रही है. इससे सेलेब्स के घर के लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. इस मुद्दे पर तापसी के ब्वॉयफ्रेंड और भारतीय बैडमिंटन कोच मेशियस बोई ने उनके समर्थन में ट्वीट कर अपनी चिंता जाहिर की थी और केंद्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू से मदद मांगी थी. मेशियस के इस ट्वीट पर अब किरण रिजिजू ने भी प्रतिक्रिया दी है.
क्या कहा था मेशियस ने –
मैशियस का कहना है कि आईटी रेड की वजह से तापसी और उनके परिवार को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने खेलमंत्री को टैग करते हुए लिखा, ‘मैं थोड़ा परेशान हूं. बतौर कोच मैं पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, वहीं दूसरी तरफ तापसी के घर आईटी रेड की जा रही है. उनके परिवार विशेष रूप से उनके पैरेंट्स को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है, किरण रिजिजू प्लीज कुछ करिए.’
ये भी पढ़ें – अजित सिंह हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद ने किया आत्मसमर्पण, 25 हजार का था इनाम
खेलमंत्री ने दिया जवाब –
इस पर किरण रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आयकर विभाग कानून के दायरे में रहकर अपना काम कर रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश का कानून सबसे बड़ा है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. ये मामला आपके और मेरे कार्यक्षेत्र से बाहर का है. हमें भारतीय खेल के लाभ क लिए अपनी प्रोफेशनल ड्यूटी पर ध्यान देना चाहिए.’