दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर और ऑफिस में आयकर विभाग की छापेमारी और पूछताछ चल रही है. इस दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रूपये के हेरफेर का पता चला है. इन सब से तापसी पन्नू और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ गई हैं. तापसी पन्नू हमेशा अपनी बेबाकी और निडरता से अपनी बात रखती है, ऐसा ही इस बार भी हुआ, तापसी ने तंज भरे लहजे में तीन ट्विट किए. उनमें से एक ट्विट पर तापसी ने अप्रत्यक्ष पर कंगना रनौत पर निशाना साधा है.
तापसी ने ट्विट किया, “मुझ पर सबसे बड़ा आरोप पेरिस में बंगला खरीदने का लगा क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आ रही हैं.” दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, ‘भविष्य बनाने के लिए मुझपर 5 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगा है क्योंकि मैंने इससे पहले पैसे लेने से मना कर दिया था.’
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड सीएम का बड़ा ऐलान, हरिद्वार में बंद होंगे स्लॉटर हाउस
तापसी ने अपने तीसरे ट्विट में कहा, “हमारी सम्मानीय वित्त मंत्री के मुताबिक साल 2013 की रेड की यादें ताजा हो गई जो मेरे साथ हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, अब मैं सस्ती नहीं रही .” दरअसल कंगना रनौत ने उन्हें शुरूआती विवाद के सस्ती कॉपी कहा था. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की थी. इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है.