देश के अंदर जब क्रिकेट के त्योहार का माहौल छिड़ा हो तो फैन्स का उत्साह तो चरम पर होना लाजमी है। इस पर अगर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो फिर क्या कहना । देश के अंदर भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर फैन्स में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है कुछ यही माहौल आज भी है। t20 world cup में आज भारत पाकिस्तान के बीच मैच है देश भर से लोग अलग अलग तरह से अपना उत्याह दिखा रहे हैं वहीं बैंगलोर में भारत की जीत को लेकर फैन्स हवन कर रहे हैं।
आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का ऐसा मुकाबला होने जा रहा है, जिसका अधिकतर भारतीय फैन्स को इंतजार रहता है। 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) आमने-सामने होंगे। मैच दुबई में शाम के समय खेला जाएगा। विराट कोहली जहां भारत की अगुवाई करेंगे तो वहीं पाकिस्तान की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी।
आज भारत पाकिस्तान के बीच t20 world cup का मैच है इसके लिए बैंगलोर में फैन्स हमन कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये हवन उन्होने भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आज के मंच पर सारे देश की नजरें टिकी हैं
कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
ICC T20 World Cup 2021 का भारत और पाकिस्तान मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा?
India vs Pakistan का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
किस चैनल और मोबाइल ऐप पर होगा लाइव प्रसारण?
भारत और पाकिस्तान मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। हालांकि इसके लिए आपके पास मेंबरशिप होनी जरूरी है। इसके अलावा, मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स शामिल हैं।