दिल्ली: (Delhi) खिचड़ीपुर की एक 9 साल की बच्ची का किडनैप कर मर्डर की घटना सामने आने के बाद पीड़ित परिवार के घर बड़े नेताओं का आना जाना शुरु हो गया है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी खिचड़ीपुर पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस केस में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि पीड़िता के बहनों के पुनर्वास पर काम करेंगे व न्याय की इस लड़ाई में परिवार के साथ हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे और अपनी संवेदना जताई. भाजपा ने मामले में न्याय की मांग की है. बता दें, तीन पहले गाजियाबाद के नजदीक मोदीनगर में गन्ने के खेत से 9 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था. इस नाबालिग को कुछ दिन पहले किडनैप किया गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप होने की बात खारिज की है. बच्ची की लाश मोदीनगर के भोजपुर गांव के खेत में मिली थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते एग्जाम कैंसिल, इन कक्षाओं के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
दिल्ली पुलिस के अनुसार 13 फरवरी को अचानक बच्ची लापता हुई थी. इसकी शिकायत बच्ची के परिवारवालों ने कल्याणपुरी थाने में दी थी. किडनैपिंग का केस दर्ज कर जांच शुरु तो की गई तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने से सुराग मिला, जिसके बाद गाजियाबाद व मेरठ में रेड कर दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को पकड़कर गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि बच्ची को किडनैप कर परिवार से पैसे मांगने की प्लानिंग थी. जबकि बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी नहीं है. पुलिस का कहना है कि अभी ऐसा लगता है कि पैसा न मिलने के कारण बच्ची की हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया था. फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ चल रही है.