दिल्ली (Delhi). पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से राज्यसभा के नामित सदस्य स्वपन दासगुप्ता को विधानसभा सीट से टिकट देने पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे. जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: भाजपा ने दिया स्वपन दासगुप्ता को टिकट, विपक्ष ने मिलकर घेरा…
जानकारी के मुताबिक टीएमसी और कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद स्वप्न दासगुप्ता ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जिसके बाद अब वे भाजपा की ओर से हुगली की तारकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकेंगे. नियमानुसार राज्यसभा का मनोनित सदस्य रहते हुए कोई भी किसी पार्टी से जुड़ कर चुनाव नहीं लड़ सकता. इसी नियम के चलते स्वप्न दासगुप्ता को बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिए जाने पर टीएमसी और कांग्रेस ने सवाल उठाए थे.