दिल्ली: देश का आम बजट आ चुका है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का हाल बेहाल कर दिया है. विपक्ष केंद्र पर इस मसले को लेकर जमकर निशाना साध रही है. इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक अनोखा तंज किया है, जिसमें उन्होंने पौराणिक कथाओं के चरित्रों का नाम लिया है.उन्होंने भारत में तेल के दामों की तुलना नेपाल और श्रीलंका में तेल के दामों से की.
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘ रावण की लंका में पेट्रोल 51 रूपये प्रति लीटर है. सीता जी के नेपाल में पेट्रोल 53 रूपये प्रति लीटर है और श्रीराम के भारत में पेट्रोल 93 रूपये प्रति लीटर है.’ पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मामले में भारत उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक दाम पर पेट्रोल-डीजल बिक रहा है.
आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर सेस बढ़ाया गया है. पेट्रोल पर ढाई रूपये और डीजल पर चार रूपये के सेस लगाया गया है, जिसके कारण आम जनता परेशान है.