मुंबई: (Mumbai) देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार मिलने के मामले मुबई क्राइम ब्रांच को सुराग मिले हैं. पुलिस को मुलुंड टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें रात 3 बजकर 5 मिनट पर व्हाइट इनोवा कार मुलुंड टोल क्रॉस कर ठाणे शहर में प्रवेश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार में स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी पिछली सीट पर बैठा हुआ है, जिसने खुद को छिपाया हुआ है. अब एजेंसियां घोडबंदर, ठाणे शहापुर, भिवंडी और नासिक तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि इनोवा में भी फेक नंबर प्लेट प्रयोग हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Facebook से लेकर Netflix तक सोशल मीडिया के लिए सरकार की गाइडलाइन्स
बता दें, अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध कार मिली थी जिसकी सीट पर मुबई इंडियन्स का बैग था. गाड़ी में एक धमकी भरी चिट्ठी लिखी हुई मिली, जिसमें कहा गया है कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया ये तो सिर्फ झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और. कहा जा रहा है कि इस गतिविधि को जाम देने के लिए कापी समय से प्लानिंग की जा रही थी. आरोपी गाड़ी को सुरक्षित जगह खड़ी करना चाहता था, लेकिन सपरक्षा कारणों के चलते नहीं कर पाया.