दिल्ली (Delhi). पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी की दया याचिका पर केंद्र सरकार को आखिरी मौका दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को दो हफ्ते का समय देते हुए फैसला लेने को कहा है. अदालत ने कहा कि हम आपको आखिरी मौका दे रहे हैं और आप दो हफ्ते में फैसला लें.
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 26 जनवरी तक दया याचिका पर फैसला लेने को कहा था. जिसमें दोषी की सजा कम करने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट में दोषी बलवंत सिंह राजोआना के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि पिछले 9 सालों से दया याचिका पेंडिंग है. जानकारी के मुताबिक बलवंत सिंह करीब 25 साल से जेल में है. साल 1995 में चंडीगढ़ स्थित सचिवालय के सामने हुए बम धमाकों में बेअंत सिंह समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी. राजोआना को विशेष अदालत ने साल 2007 में फांसी की सजा सुनाई थी.
केंद्र ने मांगा था तीन हफ्ते का समय:
मामले में केंद्र ने SC से तीन हफ्ते का समय मांगा था. केंद्र का कहना था कि मुद्दे पर परिक्षण चल रहा है. जिसके चलते उन्हें इस पर फैसला लेने के लिए तीन हफ्ते का समय चाहिए. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आखिर तीन हफ्ते का समय क्यों चाहिए. आपको 26 जनवरी तक का समय दिया गया था. इतना समय क्यों लग रहा है. मामले पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने ये आदेश दिए हैं.