दिल्ली: (Delhi) मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी लगातार सवालों के घेरे में है. आपत्तियों के बाद कंपनी ने इसे आगामी तीन महीने के लिए टाल दिया है. व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक (Facebook) व व्हाट्सएप (Whatsapp) को नोटिस जारी किया है. इस मामले में चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी.
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा लोगों को भारी आशंका है कि उनकी प्राइवेसी खतरे में हैं. उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. कोर्ट का कहना है कि आपकी 2-3 ट्रिलियन डॉलर कंपनी से भी अधिक जरुरी लोगों की प्राइवेसी है. दायर याचिका में कहा गया है कि व्हाट्सएप ने यूरोप और भारत के लिए अलग पैमाने अपनाए हैं. इसपर व्हाट्सएप ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि यूरोप में निजता पर विशेष कानून है, यदि भारत में भी इसी प्रकार का कानून है तो इसका पालन करेंगे.
ये भी पढ़ें: गुजरात के सीएम विजय रूपाणी कोरोना पॉजिटिव, कार्यक्रम के दौरान हुए थे बेहोश
SC ने के नोटिस के जवाब में फेसबुक (Facebook) व व्हाट्सएप (Whatsapp) को ये बात साफ करनी होगी कि यूजर्स का किस तरह का डेटा शेयर किया जा रहा है व किस तरह का डेटा साझा नहीं किया जा रहा. बता दें, व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल पॉलिसी पर रोक लगा रखी है. इससे लोगों को समझने में आसानी होगी. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हो चुकी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि व्हाट्सएप एक प्राइवेट मैसेजिंग एप है और अगर इससे आपकी प्राइवेसी भंग होती है तो आप इसे डिलीट कर दें.