दिल्ली (Delhi). इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायधीशों को स्थायी करने की मंजूरी मिल गाई है. SC की कॉलेजियम ने 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी किया.
जानकारी के मुताबिक कॉलेजियम की अध्यक्षता चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने की. एक बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. स्थाई करने के लिए मंजूरी मिलने वाले नाम हैं, न्यायामूर्ति रवि नाथ तिलहरी, न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित,न्यायमूर्ति अली जमीन, न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव, न्यायमूर्ति दीपक वर्मा, यामूर्ति गौतम चौधरी, न्यायमूर्ति शमीम अहमद, न्यायमूर्ति दिनेश पाठक, न्यायमूर्ति मनीष कुमार और न्यायमूर्ति समित गोपाल.
यह भी पढ़ें: जज ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सज़ा, बौखलाकर कोर्ट से भागा रेपिस्ट
बता दें कि हाइकोर्ट के न्यायाधीशों के बारे में फैसला लेने वाली तीन सदस्यीय कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश बोबडे के अलावा न्यायमूर्ति ए वी रमणा और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन भी शामिल थे. इसके अलावा कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी ए बदरुदीन को केरल हाइकोर्ट का न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.