पटनाः प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव बीते शनिवार स रांची में हैं. रविवार को उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. बातचीत और मुलाकात की तस्वीर को हेमंत सोरने और तेजस्वी यादव दोनों ने ही ट्विटर पर पोस्ट किया है. माना जा रहा है कि झारखंड में 2024 में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने की कवायद है. दोनों नेताओं की तस्वीर आने के बाद सियासी हलचल तेज है.
बता दें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव को भाई बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, युवा नेता तेजस्वी यादव भाई से आवास में मुलाकात हुई.” वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. इस दौरान झारखंड में संगठन, जनहित के मुद्दों और गठबंधन की मजबूती के संदर्भ में चर्चा करने की बात कही जा रही है. तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दीं.-