दिल्ली: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबियत पहर से खराब हो गयी है, और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. अभी जल्द ही उनकी एंजिओप्लास्टी हुई है. आज जब उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
बता दे कि 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ पर उनकी एंजिओप्लास्टी हुई थी. पिछली बार जब वो अपने घर पर ट्रेडमिल कर रहे थे, तब अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें कोलकाता स्तिथ वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया, जहा उनकी एंजिओप्लास्टी की गई थी.
पिछली बार अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सौरव गांगुली ने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ को धन्यवाद् किया और कहा कि “अब मै पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ”, इलाज के लिए अस्पताल और डॉक्टरों का धन्यवाद किया.