दिल्ली : सोनू सूद बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है, जो आम लोगों के लिए मसीहा बन गए है. लोग उन्हें रियल हीरो मानते हैं. सोनू ने कोरोना काल से ही लोगों क मदद कर रहे है. कभी लोगों को उनके घर पहुंचाकर, कभी पढ़ने के लिए किताबें देकर. किसी ने एक्टर से इलाज के लिए गुहार लगाई तो किसी ने रोजगार के लिए. सोनू ने किसी को निराश नहीं किया. हाल ही में बिहार की ज्योति ने उनसे अगरबत्ती बनाने की मशीन मांगी थी तो सोनू ने उन्हें कहा था कि पहला पैकेट मुझे देना. हाल ही में एक फैन ने सोनू से अपनी शादी करवाने के लिए मदद मांगी तो सोनू ने भी सवाल का मजेदार जवाब दिया.
ये भी पढ़ें – Allahabad University : अजान गलत तो आरती भी गलत है, अपनी शिकायत वापस लें कुलपति- मौलाना सैफ अब्बास
हाल ही में एक फैन ने ट्वीट में लिखा, ‘आप शादी करवा देंगे क्या सर?’ फैन ने इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाले इमोजी को भी एड किया. इसपर सोनू ने जवाब दिया, ‘क्यों नहीं… शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा. बस लड़की ढूंढ़ने का कष्ट आप कर लें.’ सोनू सूद का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लोग इस ट्वीट को देखकर काफी खुश हो रहे है.