दिल्ली (Delhi). असम में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टीयां चुनाव प्रचार में लगी हैं. इस कड़ी में स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपनी पहली चुनावी रैली संबोधित की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया है. साथ ही उन्होंने बदरुद्दीन अजमल के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस ने उनसे हाथ मिलाया, जिन्होंने असम की संस्कृति पर हमले का प्रयास किया था.
यह भी पढ़ें: कोरोना नियमों को लेकर सख्ताई, फ्लाइट में मास्क उतारा तो यात्री को उतार दिया जाएगा
जानकारी के मुताबिक स्मृति ईरानी ने मारियानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में भाजपा की योजनाओं को गिनाते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस के एक वरिष्ट नेता ने पार्टी को अजमल से हाथ मिलाने से रोका. लेकिन जब वे नहीं रहे तो पार्टी ने अजमल से हाथ मिला लिए. पार्टी ने उस आदमी से गठबंधन किया जिसने असम की जनजाति और संस्कृति पर हमले का प्रयास किया. मालूम हो कि स्मृति यहां बीजेपी उम्मीदवार रमानी तंती के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं.