देश की सुरक्षा के लिहाज से बुधवार का दिन खास होने जा रहा है. स्कोर्पिन क्लास सबमरीन INS करंज नौसेना के बेटे में शामिल होने जा रही है. यह कार्यक्रम मुंबई में होगा. इससे देश की समुद्री ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. INS करंज को साइलेंट किलर कहा जाता है. यह बिना किसी आहट के दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखती है.
आईएनएस करंज करीब 70 मीटर लंबी, 12 मीटर ऊंची व 1565 टन वजनी है. यह मिसाइल और टॉरपीडो से लैस है व समुद्र में माइन्स बिछाने में सक्षम है. आईएनएस करंज को लगभग 350 मीटर गहरे समुद्र में तैनात किया जा सकता है. इसकी खासियत है कि ये रहार की पकड़ में नहीं आता है और जमीन पर हमला कर सकता है. यह ऑक्सीजन बनाने की क्षमता रखता है, जिससे यह लंबे समय तक पानी में रह सकती है.
ये भी पढ़ें: गार्ड ने कुंडी लगाकर कमरे में सो रहे कर्मचारियों पर चलाई दनादन गोलियां
चीन और पाकिस्तान के खिलाफ हिंद महासागर में भारत के मोर्चे को मजबूत करेंगे. बता दें, चीन लगातार अपनी समुद्री ताकत बढ़ा रहा है. पाकिस्तान भी चीन की सहायता से अपनी समुद्री ताकत बढ़ा रहा है.