दिल्ली : मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही बीजेपी के साथ अपनी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने केरल में विवाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में लव जिहाद हो रहा है. उन्होंने इससे रोकने की बात भी कही है. श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि अगर पार्टी चाहे, तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की भी इच्छा जताई है.
श्रीधरन ने कहा कि वे लव जिहाद के खिलाफ है . साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में हिंदु लड़कियों को बहकाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने देखा है कि केरल में क्या हुआ है.कैसे हिंदुओं को शादी के झांसे में फंसाया जाता है और कैसे वे इसे सहन करती हैं'. श्रीधरन ने कहा कि केवल हिंदु, मुस्लिम ही नहीं, ईसाई लड़कियों को भी फंसाकर शादी की जा रही है.
आपको बताते दें कि ई श्रीधरन का दिल्ली मेट्रो निर्माण में अहम योगदान रहा है. उन्होंने अपने काम को तय समय से पहले पूरा किया था और इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण और विभूषण जैस सम्मानों से भी नवाजा गया है.