दिल्ली : बीते कई दिनों से मालदीव में श्रद्धा कपूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी कजिन की शादी इंजॉय कर रही है. अभी हाल ही श्रद्धा कपूर की बीच साइड बर्थडे पार्टी की फोटो भी खूब वायरल हुई थी. दरअसल श्रद्धा कपूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने कजिन प्रियांक शर्मा की शादी के लिए मालदीव गई हुई है. प्रियांक की शादी शाजा मोरानी से होने वाली है.इनके शादी के फंक्शन के वीडियो खूब वायरल हो रहे है. ऐसे ही एक वीडियो में श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर मजेदार डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें – चीन की ‘ वन चाइन पॉलिसी’ को रद्द करने की तैयारी में अमेरिका, संसद में पेश हुआ बिल
श्रद्धा ने अपने भाई के साथ एक वेलकम डांस किया. इस वेलकम डांस में दोनों काफी फनी स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे है.श्रद्धा के भाई सिद्धांत ने ये वीडियो अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बर्थडे मूव्स मेरी रानी के साथ, बस भाई और शाजा के शादी के पल से थोड़ा पहले. कमाल की परियों की कहानी.’ इस वीडियो में श्रद्धा और सिद्धांत ने एक जैसे कपड़े पहने हैं. दोनों ने व्हाइट शर्ट को खाकी पैंट्स के साथ पहना था और दोनों काफी फनी डांस कर रहे थे.