मुरादाबाद: (Muradabad) रामपुर के टांडा इलाके में रहने वाली युवती की शादी का फैसला पंचायत ने कर दिया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. हूआ यूं कि अपने चार दोस्तों के साथ घर छोड़ने वाली लड़की को जब दोस्तों के साथ पकड़ लिया गया तो उसके अपनों ने लड़कों के विरुद्ध केस दर्ज कराने लगे. इसपर लड़कों के स्वजनों ने पंचायत बुला ली. पंचों ने फैसले की लिए तीन दिन का समय लिया और इसके बाद अजूब फैसला सुना दिया.
रामपुर जिले के टांडा इलाके का ये केस चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक युवती को अपने 4 दोस्तों के साथ घर से भागने की अनोखी सज़ा मिली. दरअसल टांडा की युवती कुछ दिन पहले चांर लड़कों के साथ भाग गई थी. उसके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान लड़की व चारों लड़कों को पकड़ लिया गया. लड़के के परिजन चाहते थे कि वे लड़कों पर केस दर्ज करें, लेकिन आरोपितों के परिजनों ने मामले को पंचायत में सुलझाने का दबाव बनाया.
पंचायत बैठ गई और पंचों ने लड़की के सामने चारों लड़कों में से किसी एक से शादी करने की शर्त रख दी. लड़की को इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी. वहीं लड़के भी शादी करने के लिए तैयार नहीं थे. पंचायत के फैसले के आगे वे भी मजबूर थे. लड़की किसी का चुनाव कर पाने में असमंजस में पड़ गई थी व पंचायत के फैसले से हैरान भी थी.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में महिला को लूटकर बदमाश ने छूए पैर, कहा- बहन की शादी है माफ कर देना
इसके बाद पर्ची डालकर नाम तय करने का सुझाव दिया गया. चारों लड़कों के नाम की पर्ची डालकर छोटे बच्चे से उठवाई, जिस लड़के का नाम पर्ची में निकला उसके साथ युवती की शादी करा दी गई. गुरुवार को ये अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.