दिल्ली (Delhi). बंगाल विधानसभा चुनावों में शिवसेना उतरेगी या नहीं, यह बात सभी जानना चाहते थे. अब इस बात को साफ करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने यह एलान कर दिया है कि शिवसेना बंगाल चुनाव में भाग नहीं लेगी. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी कहते हुए समर्थन दिया है.
जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ इस मामले पर हुई अहम बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. परिदृश्य को देखते हुए साफ हो चुका है कि पश्चिम बंगाल में दीदी बनाम सभी की लड़ाई है. सभी विरोधी पार्टियां एम यानी ‘ मनी, मसल और मीडिया को ‘एम’ यानी ममता दीदी के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे देखते हुए शिवसेना ने निर्णय लिया है कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मुहावरों की आंड़ में केंद्र सरकार पर कसा तंज, अनुराग-तापसी के घर IT रेड की तरफ है संकेत
इसके अलावा उन्होंने लिखा, शिवसेना इन चुनावों में ममता जी के साथ खड़ी है. हम आशा करते हैं ममता दीदी को बंगाल में गर्जन के साथ जीत मिले. क्योंकि हम ये मानते हैं कि वो ही बंगाल की शेरनी हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव संपन्न होगें. निर्वाचन आयोग ने बीते शुक्रवार को विधानसभा चुनावों की तिथियों का एलान किया है. चुनाव आयोग के अनुसार 27 मार्च से मतदान शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगा जबकि मतगणना 2 मई को की जाएगी.