दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से अब पारा चढ़ने लगा है. न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है. वहीं अधिकतम तापमान भी बढ़ने लगा है. वहीं अन्य इलाकों में भी तापमान में इजाफा हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने 21 मार्च से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है और बारिश की संभावना जताई है. ऊना में पारा 34 डिग्री पार हो गया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 22 और 23 मार्च को बारिश की संभावना है. वहीं 24 और 25 मार्च को मौसम साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें – गाजियाबाद स्टेशन पर लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी मे लगी आग, जानमाल को कोई नुकसान नहीं
मौसम के साफ रहने के कारण अटल टनल से टूरिस्ट की आवाजाही खोल दी गई है. बड़ी संख्या में सैलानी लाहौल स्पीति पहुंचकर वादियों का दीदार कर रहे हैं. कुल्लू में भी सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेह मनाली में भी लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.