अमरोहा: जिले के बावनखेड़ी में साल 2008 में परिवार सहित 7 सदस्यों को प्रेमी सलीम के साथ साजिश क तहत मौत के घाट उतारने वाली शबनम ने राज्यपाल के नाम दया याचिका तैयार की है. राज्यपाल को भेजने के लिए यह अर्जी रामपुर के जेल अधीक्षक को सौंपी गई है. गुरुवार को शबनम के दो अधिवक्ताओं ने रामपुर जेल अधीक्षक से मिलकर उनको राज्यपाल को संबोधित दया याचिका सौंपी है, जिसमें उसकी फांसी की सजा माफ करने की मांग की गई है.
जेल अधीक्षक ने बताया कि शबनम का राज्यपाल से दया याचिका की उम्मीद का ये दूसरा प्रयास है. पहले राज्यपाल ने उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी. वहीं रामपुर के जेलर के मुताबिक डेथ वारंट जारी होने के बाद शबनम को मथुरा जेल भेज दिया जाएगा. उनका कहना है कि अमरोहा के जिला जज से डेथ वारंट मांगा गया है. डेथ वारंट मिलते ही शबनम को मथुरा जेल भेज दिया जाएगा. यूपी में महिला को फांसी देने की व्यवस्था मथुरा में ही है. फिलहाल शबनम का जेल में व्यवहार नॉर्मल है. फिलहाल उसे रामपुर जेल की महिला बैरक नंबर 14 में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Unnao Case: पुलिस की मौजूदगी में मृतक लड़कियों का हुआ अंतिम संस्कार
बता दें, प्रदेश में एकमात्र महिला फांसी घर मथुरा में ही है. जानकारी के मुताबिक अभी यह फांसी घर पूरा तक नहीं है. इसके नाम पर केवल छोटा सा स्ट्रक्चर है, जिसमें अब तक किसी भी महिला को फांसी नहीं दी गई है और इसी के चलते फांसी घर में बहुत सी कमियां है. वहां पर फांसी लगाने वाले लीवर तख्ता तक नहीं हैं. सीढ़ियों मरम्मत कराने की जरुरत है. वहीं मेरठ के पवन जल्लाद भी शबनम को फांसी देने के लिए तैयार है. फांसी की तारिख तय होते ही पवन मथुरा के लिए निकल लेंगे.