दिल्ली (Delhi). सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के केस को बंद कर दिया है. जस्टिस संजय किशन कौल की अगुआई वाली बेंच ने इस मामले में 1 साल 9 महीने बाद सुनवाई शुरू की थी. अदालत ने पूर्व सीजेआई पर लगे आरोप साजिश का हिस्सा हो सकते हैं, इससे इंकार नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में खुद के नोटिस पर शुरू की गई सुनवाई को बंद कर दिया है. कोर्ट ने यह फैसला पूर्व जस्टिस एके पटनायक की रिपोर्ट के आधार पर किया है. उन्हें साजिश की जांच करने का काम सौंपा गया था. अदालत ने कहा कि केस को दो साल बीत चुके हैं और साजिश की जांच में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड हासिल करने की संभावना बहुत कम रह गई है.
यह भी पढ़ें: किसान आज देश भर में करेंगे रेल रोको आंदोलन
गौरतलब है कि जस्टिस एके पटनायक की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई पर अप्रैल 2019 में लगे आरोप साजिश का हिस्सा हो सकते हैं. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह न्यायिक और प्रशासनिक पक्ष में CJI की ओर से उठाए गए कड़े रुख के कारण हो सकता है. जस्टिस पटनायक कमेटी ने अक्टूबर 2019 में अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंप दी थी.