29 C
Guwahati
Wednesday, March 22, 2023
More

    दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, जबरन नशीली गोलियां देकर करवाया जाता था गंदा धंधा

    दिल्ली: (Delhi) देश की राजधानी के कापसहेड़ा से अगवा एक नाबालिग लड़की के किडनेपिंग केस को सुलझाते हुए पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा किया. गिरोह के मेंबर लड़कियों को अगवा करवाकर उन्हें देहव्यापार के धंधे में धकेल देते थे. लड़कियों को फाइव स्टार होटलों से लेकर एस्कॉर्ट सर्विस तक के लिए भेजा जाता था.  

    इस धंधे के लिए ये गैंग 150 से भी ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर एक्टिव था. व्हाट्सएप से ग्राहकों की पहचान कर उनसे काफी रकम लेकर सुविधा मुहैया करवाते थे. राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गैंग की 2 महिलाओं सहित चार सदस्यों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मजनू का टीला के रहने वाले 35 साल के संजय राजपूत, 21 साल के अंशू शर्मा, 24 वर्षीय सपना गोयल और मजनू का टीला निवासी 28 साल की कनिका रॉय के तौर पर हुई है.

    वहीं कापसहेड़ा निवासी एक लड़की के पिता ने 22 जनवरी को अपनी 12 साल की बेटी की किडनैपिंग की शिकायत थाने में की थी. इसपर पुलिस की टीम ने परिवार के जानकारों से, रिश्तेदारों व कई ठिकानों पर जांच की. जांच में पुलिस ने पाया कि लड़की को किसी एस्कॉर्ट सप्लायर के गिरोह ने अगवा किया है. पुलिस ने छापेमारी के बाद करीब 2 महीने के बाद मजनू का टीला एरिया में लड़की के होने की जानकारी मिली. पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान चार आरोपियों को अरेस्ट किया.

    नाबालिग लड़की ने खुलासा किया कि इस घटना के दिन वह घर से पड़ोस के दुकान पर Chips का पैकेट लेने गई थी. इस दौरान दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया. आरोपी उसे अपने घर ले गए और वहां उसका जन्मदिन मनाया व उसे केक खाने के लिए दिया. केक खाने के बाद वह बेहोश हो गई. फिर आरोपियों ने उसे मजनू का टीला एरिया में संजय, अंशू शर्मा, सपना गोयल व कनिका रॉय के हवाले कर दिया. वे चारों उसके साथ ज्यादती करते थे व जबरन उसे नशीली गोलियां देकर उससे देहव्यापार करवाते थे.         

    Published:

    Follow TIME8.IN on TWITTER, INSTAGRAM, FACEBOOK and on YOUTUBE to stay in the know with what’s happening in the world around you – in real time

    First published

    ट्रेंडिंग