दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को खत लिखा है, अपने खत में उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर तीन सशस्त्र अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जिसकी न तो उन्होंने ने मांग की थी और न ही उन्हें आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी गई थी. मोइत्रा ने पुलिस से घर के बाहर की सुरक्षा को हटाने के लिए कहा है.
दरअसल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महुआ ने बिना नाम लिए पूर्व सीजेआई पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद लोकसभा में काफी हंगामा हुआ. मोइत्रा ने आरोप लगाया कि भारत में इस समय एक अघोषित इमरजेंसी चल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों से लेकर किसानों और शाहीन बाग की बुजुर्ग महिलाओं की आंदोलनकारी आवाज को दबाना चाहती है. सरकार आवाज उठाने वालों को आतंकवादी बता देती है. इसके बाद बीजेपी के दो सांसदों ने मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा.