दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी. उपद्रवियों ने हिसंक प्रदर्शन के साथ, लाल किले पर प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने अब उपद्रवियों पर शिकंजा कस दिया है. उपद्रव करने वाले 12 लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं और 8 आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है.
8 लोगों पर इनामी राशि-
दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस पर हिंसा करने वालों की तलाश में पूरी मुश्तैदी से लगी है. पुलिस ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के 8 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. दीप सिद्धू समेत चार आरोपियों पर 1-1 लाख रूपये का इनाम और चार अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार, दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर 1-1 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं जजबीर सिंह, सुखदेव सिंह, बूटा सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रूपये का ऐलान किया है.
मृत किसानों के परिवारों को नहीं मिलेगा मुआवजा-
सरकार ने प्रदर्शन के दौरान मृत किसानों के परिवार को मुआवजा देने की बात भी स्पष्ट कर दी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कहा कि प्रदर्शन के दौरान मृत हुए किसानों के परिवार को मुआवजा देने का सरकार का कोई विचार नहीं है. सरकार लगातार किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील कर रही है लेकिन तीनों कृषि कानून वापस लेने के पक्ष में नहीं है. किसानों का भी लक्ष्य आंदोलन के पहले दिन से स्पष्ट है कि वे चाहते हैं कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लें. हालांकि किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीच भी हुई लेकिन सभी बेनतीजा रही और गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद सरकार और किसानों के बीच तल्खी बढ़ गई है.