दिल्ली: (Delhi) दुनियाभर में कोरोना के मद्देनजर सऊदी अरब ने 20 देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. सऊदी अरब ने कोरोना पर काबू पाने के लिए ये प्रतिबंध लगाया है. इस यात्रा पर लगाई गई रोक में राजनायिकों, सऊदी नागरिकों, डॉक्टरों व उनके परिवार को छूट दी गई है. सऊदी अरब के इस प्रतिबंध से काफी भारतीय प्रभावित हो सकते हैं जो सऊदी में कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में मिया खलीफा, सोशल मीडिया पर किए पोस्ट
सऊदी के मुताबिक ये रोक कुछ दिनों के लिए है व बुधवार रात 9 बजे से प्रभावी होगी. यह प्रतिबंध भारत, पाकिस्तान, मिस्त्र, यूएई, लेबनान, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, अमेरिका सहित 20 देशों के उड़ानों पर लागू होंगी. साथ ही कहा गया कि सऊदी अरब सरकार ये सुनिश्चत करने की कोशिश करेगी कि इन देशों के साथ सप्लाई चेन बनी रहे व जहाजों का आना जाना जारी रहे.