दिल्ली (Delhi). रनबीर कपूर के बाद अब बॉलिवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके कारण उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग रोक दी गई है. भंसाली फिलहाल सेल्फ क्वॉरनटीन हैं.
जानकारी के मुताबिक गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की शूटिंग मुंबई फिल्म सिटी में हो रही थी. संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई है. साथ ही पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना का टेस्ट करवाया गया. खबरों के अनुसार भंसाली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की मां का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया और वे कोरोना नेगेटिव पाई गईं हैं.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, ठेका सफाईकर्मियों का बढ़ेगा मानदेय
वहीं आपको बता दें कि मंगलवार को रनबीर कपूर के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की भी पुष्टी हुई. इसकी जानकरी उनकी मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने लिखा,‘आप सभी की फिक्र और दुआओं के लिए शुक्रिया. रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह दवाएं ले रहा है और बेहतर होता जा रहा है. वह घर पर सेल्फ क्वॉरंटिन है और सभी प्रिकॉशन्स फॉलो कर रहा है.’