दिल्ली: अभिनेता संदीप नाहर की मौत के बाद पुलिस ने अभिनेता की पत्नी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. संदीप के पिता विजय कुमार नाहर ने संदीप की पत्नी कंचन शर्मा और सास वीनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें – कांग्रेस को मिली पंजाब निकाय चुनाव में बढ़त, बीजेपी को झेलना पड़ा किसानों का गुस्सा
पुलिस अधिकारी के अनुसार फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. संदीप ने अक्षय कुमार की केसरी और सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत एमएस धोनी में उम्दा अभिनय किया था. सोमवार की रात नाहर ने मुंबई गोरेगांव इलाके में अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. संदीप को उनकी पत्नी और दोस्तों ने बेहोश पाया था.
संदीप ने अपनी मौत से पहले फेसबुक पर नौ मिनट के वीडियो के साथ एक नोट लिखा था. उन्होंने कहा वीडियो में कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़े से निराश है और उन्हें उनकी सास द्वारा भी परेशान और ब्लैकमेल किया जा रहा था. उन्होंने बॉलीवुड में हो रही राजनीति का भी जिक्र किया.