दिल्ली (Delhi). ताजमहल में बम रखे होने की अफवाह के बाद अब लखनऊ में बम रखे होने की अफवाह उड़ी. लखनऊ के वीमन पॉवर लाइन 1090 मुख्यालय में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरे मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. घंटों सर्च ऑपरेशन चलने के बाद खबर महज अफवाह निकली.
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 11:30 बजे लखनऊ पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए सूचना मिली कि 1090 मुख्यालय में बम है. जिसके बाद 1090 मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. वहीं घंटों के सर्च ऑपरेशन चलाया गया और पूरे परिसर में कहीं भी बम नहीं मिला. इस सर्च ऑपरेशन में डॉग और बम स्क्वायड की भी मदद ली गई.
यह भी पढ़ें: ताजमहल में बम वाली खबर निकली नकली, युवक ने दी थी झूठी जानकारी
बता दें कि आज सुबह ताजमहल मेंबम रखे होने की अफवाह उड़ी थी. सुबह बम रखे होने की सूचना मिलने पर अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया और ताजमहल के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए. लेकिन बाद में पता चला कि वह भी महज अफवाह थी. जिसके बाद झूठी खबर फैलाने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने के कारण परेशान था. वहीं अब ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है.