दिल्ली : पाकिस्तान में तैनात चीन के राजनयिक जेंग हेक्विंग द्वारा हिजाब को लेकर किए गए ट्वीट के बाद से हंगामा मच गया है. इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तान की आवाम से लेकर धार्मिक संगठनों में रोष है. पाकिस्तान के लोगों ने इसे इस्लाम और हिजाब पर हमला बताते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल दो दिन पहले पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास के राजनयिक जेंग हेक्विंग ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग की एक लड़की का डांस वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था कि अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्हारी आंखें देखनी है. जेंग के इस ट्वीट के बाद से पाकिस्तान में हंगामा मच गया है.
ये भी पढ़ें – मेरठ में प्रियंका ने किया किसान आंदोलन समर्थन, कहा- अंतिम सांस तक मैं किसानों के साथ हूं
पाकिस्तान का कहना है कि चीन लगातार इस्लाम के खिलाफ काम कर रहा है और प्रधानमंत्री इमरान खान इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. दरअसल चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लमानों पर चीन बरसों से अत्याचार करता आया है. उन्हें कैंपों में रखकर चीन संस्कृति और नियम-कानून के हिसाब से रहने के लिए दबाव बनाया जाता है. महिलाओं जबरन गर्भपात और नसबंदी करवाई जाती है पर इस सब बातों के विरूद्ध चीन शिनजियांग में शांति की बात करता है.