दिल्ली: आज से दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत 50 रूपये बढ़ जाएंगे. आज 12 बजे से ये नई कीमत लागू होगी. कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में गैस सिलेंडरों के दाम 769 रूपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी.
बजट आने के बाद से यह दूसरी बार जब घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले भी चार फरवरी को गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 25 रूपये बढ़ाई गई थी. तब सिलेंडर की कीमत 694 रूपये से बढ़कर 719 रूपये हो गई थी. एलपीजी की कीमत में ऐसा इजाफा लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है, जब देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है.