दिल्ली (Delhi). कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एमरजेंसी वाले बयान पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के बयान का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज हालात आपातकाल से ज्यादा खराब हैं
गौरतलब है कि उन्होंने अपने ट्वीट कर कहा, आपात काल पर राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूँ. आज हालत आपातकाल से ज़्यादा ख़राब है, राहुल जी के इस कथन से में इत्तफ़ाक़ रखता हूँ. लोकतंत्र के लिए आवश्यक सभी संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता लगभग समाप्त कर दी गई हैं. सरकारी नीतियों का विरोध जोखिम का काम हो गया है.
यह भी पढ़ें: आपातकाल पर बोले राहुल गांधी- गलती मानना साहस का काम होता है
बता दें कि राहुल गांधी ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बात की. उन्होंने कहा, 1975 में इंदिरा गांधी की तरफ से लगाई गई इमरजेंसी एक गलती थी, लेकिन तब जो हुआ और आज जो हो रहा है, उसमें फर्क है. अपनी गलती मानना साहस का काम होता है. हमें संसद में बोलने की इजाजत नहीं है. न्यायपालिका से उम्मीद नहीं है. RSS-BJP के पास काफी आर्थिक ताकत है. व्यवसायों को विपक्ष के पक्ष में खड़े होने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी संस्थानों का लाभ उठाने का प्रयास नहीं किया. मौजूदा सरकार भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है.