दिल्ली: (Delhi) राजधानी के मंगोलपुरी में बुधवार देर रात चार हमलावरों ने रिंकू शर्मा की हत्या कर दी. इस घटना के बाद दो समुदाय़ों के बीच तनाव फैल गया. जिसकी वजह से इलाके में काफी तनाव फैल गया. इसके चलते उस एरिया में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि राम मंदिर के लिए चंदा मांगने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.
वहीं परिवारवालों का आरोप है कि दशहरा पर राममंदिर पार्क में एक प्रोग्राम को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से रिंकू का मर्डर किया गया. युवक के छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रिंकू अपने पिता अजय शर्मा, मां और तीन भाइयों के साथ मंगोलपुरी में रहता था.
रिंकू के भाई मनु शर्मा का आरोप है कि उनके घर से कुछ दूरी पर नसरुद्दीन, इस्लाम, जाहिद औऱ मेहताब रहता है. मनु का कहना है कि कुछ दिन पहले दशहरा पर राम मंदिर पार्क में एक कार्यक्रम को लेकर आरोपियों की उसके परिवार के सदस्यों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद से ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते थे. बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे चार आरोपी कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और दशहरे के दिन के मसले को लेकर गाली गलौच करने लगे.
जब रिंकू और मनु ने उसका विरोध किया तो जाहिद ने मनु व रिंकू पर लाठी से हमला कर दिया, इसके बाद रिंकू पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू रिंकू की रीढ की हड्डी पर लगा और उसके बाद आरोपी भाग गए. ज्यादा खून बहने से रिंकू ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रिंकू धार्मिक संगठन से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते अनहोनी की आशंका के डर के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. रिंकू की मौत के बाद लोग उसके हत्यारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस केस में संबित पात्रा और कपिल मिश्रा का ट्वीट भी सामने आया है. संबित पात्रा ने ट्विट कर लिखा कि रिंकू शर्मा, जय श्री राम. वहीं कपिल मिश्रा ने भी #JusticeForRinkuSharma हैशटेग के साथ ट्वीट कर रिंकू शर्मा की हत्या पर सवाल खड़े किए.