उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आए सैलाब के रास्ते में जो भी कई आया वो तबाह हो गया. इस तबाही ने अब तक 30 लोगों की जान ले ली जबकि 170 से अधिक लोग अभी भी लापता है. रेस्क्यु टीम तपोवन टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए जुटी हुई है.
इसी बीच अलकनंदा नदी में नदी का बहाव अचानक तेज हो गया. इसके चलते रेस्क्यु ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा और टीम के लोगों को बाहर निकाल लिया गया. अचानक पानी का बहाव क्यों बढ़ा इस बारे में साफ नहीं पाया है. जिसकी वजह से रेस्क्यु ऑपरेशन रोक दिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों की मानें तो उनकी दूसरी टीम ने उन्हें जानकारी दी कि अलकनंदा नदी का पानी अधिक हो गया है. इसी वजह से उन्होंने अपनी टीम वापस बुला ली. पानी जैसी ही कम होगा, रेस्क्यु ऑपरेशन फिर से शुरु किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: केन्द्र सरकार ने ट्विटर को 257 अकाउंट सस्पेंड करने का दिया आदेश
दरअसल रेस्क्यु ऑपरेशन के दरमियान टनल से पानी निकलने लगा, इसके बाद जल्दबाजी में रेस्क्यु टीम व मशीनों को बाहर निकाला गया है. बैरिकेड्स लगाकर सभी कर्मचारियों को टनल से दूर किया जा रहा है. बता दें, इस आपदा में करीब 204 लोग लापता हुए थे, इनमें से 32 लोगों के शव बरामद हुए हैं. जबकि 10 बुरी हालत में मानव अंग बरामद हुए हैं. फिलहाल 170 से अधिक लोग लापता हैं, जिनमें से 30-35 मजदूरों के तपोवन पॉवर प्रोजेक्ट के टनल में फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यु टीम लगातार फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है.