दिल्ली: (Delhi) शुक्रवार शाम के बाद अगर आप दिल्ली जाने के लिए निकल रहे हैं तो ज़रा ये खबर जरुर पढ़ लें. कहीं आप कुछ ऐसे रास्ते से तो नहीं होकर जा रहे जो कुछ देर बाद बंद हो जाएगा? इसकी वजह है 26 जनवरी की परेड. गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी को होगी, जिसे लेकर रास्तों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है. इसमें नई दिल्ली के कई रास्ते 22 जनवरी की शाम को वाहन चालकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
आप ऑटो-टैक्सी से सफर करने वाले हैं तो ऑटो मदर क्रिसेंट मार्ग-बाबा खड़क सिंह मार्ग- अशोक रोड से पटेल चौक, टॉल्सटॉय मार्ग-कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस, भगवान दास रोड से मथुरा रोड. सुब्रहमण्यम भारती मार्ग-हुमायूं रोड- एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग-कमल अता तुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग व सरदार पटेल रोड ऑटो व टैक्सी चालकों के लिए बंद है. बसों के रुट भी बदले गए हैं. साथ ही 2 मेट्रो स्टेशनों केन्द्रीय सचिवालय व उद्योग भवन को सुबह पांच बजे से दोपहर 12 तक बंद रखा जाएगा.
राजधानी में परेड की रिहर्सल को लेकर शुक्रवार की रात आठ बजे से भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी. 25 जनवरी को भी रात 8 बजे से भारी वाहनों चालकों को प्रवेश करने नहीं जाएगा. यातायात पुलिस अधीक्षक के मुताबिक 26 जनवरी को राजपथ पर मुख्य परेड का आयोजन किया जाना है. इससे पहले 23 जनवरी को परेड की रिहर्सल होनी है, जिसके चलते शुक्रवार रात 8 बजे से शनिवार सुबह परेड खत्म होने व सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार दोपहर परेड समाप्त होने तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. साथ ही NH-9 पर यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहन नगर से सीमा पुरी, भोपुरा व लोनी बॉर्डर से बड़े वाहन, गुड्स कैरियर, स्लो मूविंग वाहनों की भी एंट्री बंद रहेगी.