दिल्ली: (Delhi) गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरु हो चुकी है. 18, 20 व 21 जनवरी को रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट के बीच राजपथ पर होगी. इसके मद्देनजर पूरे इलाके के रुट में कुछ बदलाव किए जाएंगे. इस दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर इंडिया गेट, विजय चौक और राजपथ के नजदीकी मार्गों से बचने की सलाह दी है.
सुरक्षा व्यवस्था के चलते राजपथ, रफी मार्ग, जनपथ, राजपथ- मान सिंह रोड, राजपथ – सी हेक्सागन मार्ग सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. रास्ते बंद होने की वजह से सुबह के वक्त नई दिल्ली से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि परेड की रिहर्सल सुबह 9 बजे से शुरु होकर दोपहर 12 तक चलेगी. राजपथ पर परेड के गुजरने के समय रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट के बीच पूरे राजपथ पर ट्रैफिक बंद रहेगा.
रिहर्सल के चलते दक्षिण से पूर्व, मध्य, उत्तरी और नई दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, अरविंदो मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, रिज रोड, मथुरा रोड, रानी झांसी रोड जैसे दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. बसों के रुट भी डाइवर्ट किए जाएंगे, लेकिन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों को बंद नहीं किया जाएगा.