दिल्ली: (Delhi) भारतीय रिजर्व बैंकों (RBI) को निर्देश दिया गया कि 30 सितंबर 2021 तक अपनी तमाम ब्रांच में चेक ट्रंकेशन सिस्टम लागू कर दें, इससे देश में क्लियरेंस में तेजी आएगी. 2010 से शुरु हुआ ये सिस्टम भी तक केवल 1,50,000 ब्रांच में ही लागू हो पाया है. अब रिजर्व बैंक के नये निर्देश के अनुसार सभी ब्रांचों में ये सिस्टम लागू होगा.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का केन्द्र सरकार पर निशाना, बोले-दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी
बैंको को भेजे गए सर्कुलर में रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह देखा गया है कि बैंकों की कईं ब्रांच को किसी तरह की औपचारिक क्लियरिंग सिस्टम से बाहर रखा गया है. इसके कारण उनके ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इसमें वक्त अधिक लगता है और चेक की कलेक्शन में लागत भी अधिक आती है. बैंकों को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनकी सभी शाखाओं में इमेज आधारित CTC 30 सितंबर, 2021 तक लागू किया जाए.