इन दिनों खबर है कि रणबीर कपूर कोरोना ग्रस्त हैं. हाल ही में उनकी मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट में रणबीर कपूर के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी की है. सोशल मीडिया पर रणबीर की तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आप सभी की फिक्र व दुआओं के लिए शुक्रिया. रणबीर कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह दवाएं ले रहा है व बेहतर होता जा रहा है. वह घर पर सेल्फ क्वारंटिन है व सभी प्रिकॉशन्स फॉलो कर रहा है.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह साउथ इंडियन एक्ट्रेस से नहीं इस एंकर से करने जा रहे हैं शादी!
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की सेहत को लेकर खबरें आ रही थीं, जिनकी पुष्टि अब तक नहीं हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की थी कि रणबीर की तबियत ठीक नहीं है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि उन्हें हुआ क्या है. नीतू सिंह की पोस्ट से ये साफ हो गया है कि रणबीर कोरोना पॉजिटिव हैं. बहरहाल उनके फैन्स कमेंट्स के जरिए उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. रणबीर के एक फैन ने लिखा कि रणबीर को कुछ नहीं होगा. जल्दी ठीक होव जाओगे मेरे बनी.