दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मंडी के सासंद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. रामस्वरूप शर्मा का शव दिल्ली स्थित उनके आवास में फंदे से लटका मिला. सांसद का निवास आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने गोमती अपार्टमेंट में था. रामस्वरूप के स्टाफ कर्मियों ने पुलिस क उनकी मौत की जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, सांसद का कमरा अंदर से बंद था और उन्होंने फांसी लगाई हुई थी. पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजे का ताला तोड़ा गया. पुलिस ने ये भी बताया कि रामस्वरूप शर्मा को फांसी से उतारकर जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने दम तोड़ दिया था. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और मामला पारवारिक कलह का लग रह है. पुलिस अपनी जांच में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें – भारत में कोरोना फिर हुआ बेकाबू, एक दिन में 28 हजार नए मामले
सांसद रामस्वरूप के निधन पर कई भाजपा नेताओं ने शोक जताया है. उनके निधन पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘ये जाने का समय नहीं था भाई रामस्वरूप शर्मा जी.’ छोटी काशी मंडी के लोकप्रिय, सरल स्वभाव व ईमानदार सांसद आदरणीय श्री रामस्वरूप शर्मा जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. यह क्षण अत्यंत हृदयविदारक और दुखद है. यकीन नहीं हो रहा है कि रामस्वरूप शर्मा जी अब हमारे बीच नहीं रहे. राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी रामस्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे.
रामस्वरूप शर्मा का जन्म 10 जून 1958 को हुआ था. 1980 में उनकी शादी चंपा शर्मा से हुई थी और उनके तीन बच्चे है. वह 16वीं लोकसभी के लिए हिमाचल के मंडी से सांसद चुने गए.