दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए बयान दिया की लेक्चररशिप के लिए UGC-NET परीक्षा से छूट देने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यूजीसीब ने ये बताया है, कि वर्तमान में लेक्चररशिप पदों के लिए UGC- NET परीक्षा से छूट देने का कोई प्रस्ताव नहीं है. शिक्षा मंत्रालय ने सभी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है, जिसमें सरकारी के साथ साथ प्राइवेट कॉलेजों में लेक्चररशिप के लिए UGC- NET परीक्षा से छूट देने की बात कही गई है.
शिक्षा मंत्री ने 2 फरवरी को ही असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी के लिए मई में आयोजित होने वाली NET परीक्षा की तारीखों की जानकारी भी दी थी. रमेश पोखरियाल ने ट्ववीट करके कहा था, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, 17 मई 2021 को होगी. अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं.’’
यहां भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया नियमों पर संशोधन का किया ऐलान
शिक्षा मंत्रालय ने तहत स्वायत्त संस्था एनटीए ने परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की थी. आदिसूचना में बताया गया था कि ‘‘एनटीए, जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की अगली परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, 17 मई को होगी. परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में ही प्रश्न होंगे. आवेदन करने की समय सीमा दो मार्च है.’’