बिग बॉस 14 में जान डाल देने वाली राखी सावंत का घर में सफर काफी शानदार रहा है. राखी ने शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. राखी शो में टॉप 5 तक पहुंचीं, लेकिन वह शो के विनर का खिताब हासिल नहीं कर पाई. राखी शो में दूसरा रास्ता चुना और वह 14 लाख रुपये का बैग लेकर शो से बाहर हो गईं. विनर की रेस से बाहर होने के बाद जब राखी स्टेज पर पहुंची तो उसने बताया कि वो इन पैसों का क्या करेगी.
राखी सावंत ने शो के होस्ट सलमान खान को कहा कि मैं इससे खुश हूं. मैं इन पैसों से अपनी मम्मी के सारे अस्पताल के बिल भर दूंगी. बता दें, राखी सावंत की मां अस्पताल में दाखिल हैं. उनकी तबियत ठीक नहीं है और उनके इलाज के लिए लाखों रुपये की जरुरत है. शो में एंट्री लेते ही राखी ने कहा था कि उसे पैसे की जरुरत है. इसलिए 14 लाख रुपये की राशि लेकर राखी शो से निकल गईं.
ये भी पढ़ें:TIME8 | रूबीना दिलैक ने जीती Bigg Boss 14 की ट्रॉफी, फिनाले में दूसरे नंबर रहे राहुल वैद्य
बिग बॉस के पहले सीज़न में राखी ने एंट्री ली थी. उस वक्त राखी काफी फेमस हुईं, लेकिन शो नहीं जीत पाईं थी. इस बार राखी बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स के तौर पर पहुंची थी. शो के बीच में राखी के घर में प्रवेश लेने से शो को काफी फायदा हुआ. बोरिंग हो चुके शो में राखी ने अपने भरपूर एंटरटेनमेंट से लोगों की दिल जीत लिया. राखी ने अपनी शादी से जुड़ी बात को भी जनता के सामने रखा. शो में अपनी शादी की कहानी सुनाकर राखी भावुक भी दिखाई दीं.