दिल्ली (Delhi). दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 100 दिनों से ज्यादा का समय हो रहा है. इसके बाद भी किसानों का हौसला घटने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. अब किसान बंगाल में भी आंदोलन करेंगे. जिसके लिए संयुक्त किसाम मोर्चा के नेता राकेश टिकैत आज बंगाल पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत नंदीग्राम और कोलकाता में रैली करेंगे. कोलकाता में होने वाली महापंचायत में भी वे हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वे नंदीग्राम में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ भाषण देंगे. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसानों ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बंगाल के किसानों से भाजपा सरकार को वोट न देने की अपील की है. इसके अलावा सूचना मिली है कि किसान पूरे बंगाल में ट्रैक्टर से यात्रा करेंगे. इसके लिए योगेंद्र यादव, हन्नान मुल्लाह, मेधा पाटेकर, बलबीर सिंह राजेवाल, अविक साहा, अतुल कुमार अंजान, गुरनाम सिंह, राजा राम सिंह और डॉक्टर सत्यनाम सिंह भी बंगाल में मौजूद हैं.