दिल्ली: (Delhi) किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार को ये आंदोलन नहीं चलने देना है तो यहां आकर हमें गिरफ्तार करे. उन तमाम ट्रैक्टर सवार किसानों का धन्यवाद जो यहां आए उन्हें जो रुट दिया गया. किसानों को दिल्ली के चक्रव्यूह में फंसाया गया.
राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने उल्टे सीधे ट्रैक्टर घुमाए हैं उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. हिंसा का शब्द हमारी डिक्शनरी में ना है व ना ही रहेगा. लाल किले में जो भी हुआ उससे आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की गई. प्रशासन अपनी चाल में कामयाब हो गया. उन्होंने कहा कि जो जत्था वहां पहुंचा था, उसे पुलिस बैरिकेडिंग पर नहीं रोका गया. अधिकारियों से बातचीत करने के बाद उन्हें जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें: 7 हजार किमी दूरी पार कर भारत पहुंची राफेल की तीसरी खेप, इतनी हुई राफेल की संख्या
टिकैत ने कहा कि लाल किले की प्राचीर पर जो गया उसकी तस्वीर किसके साथ है. ये वैचारिक लड़ाई है, वैचारिक क्रांति है और ये विचार से ही खत्म होगी, लाठी डंडे से नहीं.