दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का लगातार कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन जारी है. आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को कहा कि अगर सरकार उन पर दबाव बनाती है, तो किसान खेतों में खड़ी अपनी फसलों में आग लगा देंगे. यह बयान राकेश टिकैत ने हरियाणा के खरक पुनिया में एक किसानों की सभा को संबोधित करते हुए दिया है.
राकेश टिकैत ने अपने इस बयान में कहा की, केंद्र ऐसी गलतफहमी में ना रहे कि किसान फसल काटने के लिए वापस चले जाएंगे. अगर उन्होंने दबाव बनाया तो हम अपनी फसल को आग लगा देंगे. वे यह ना सोचें कि किसान आंदोलन 2 महीने में खत्म हो जाएगा, हम फसल भी काटेंगे पर आंदोलन भी करेंगे.
यहां भी पढ़ें:पैंगोंग के बाद अब रेजांग-रेचिन ला से पीछे हटेंगे जवान
बता दें कि केंद्र के तीन नई कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार यानी आज किसान संगठनों ने देशभर में ‘रेल रोको’ प्रदर्शन आवाहन किया था. कुछ जगहों पर मामूली कहासुनी के अलावा अधिकतर जगहों पर ‘रेल रोको’ आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ.