दिल्ली (Delhi). राज्यसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन और कृषि बिल पर बात करते हुए आंदोलन को खत्म करने की बात कही. उन्होंने किसानों को बातचीत का न्योता भी दिया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान MSP पर भी बात की. उन्होंने कहा कि MSP है और रहेगा. उनके इस बयान पर अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का जवाब आ गया है.
जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी की बात का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने कब कहा कि MSP खत्म हो गया है. हमने तो मांग की है कि एमएसपी पर एक कानून बनना चाहिए. अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा. अभी MSP पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.’
यह भी पढ़ें: एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी ने कृषि में सुधार किए थे, तब उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन वे पीछे नहीं हटे थे. तब लेफ्ट वाले कांग्रेस को अमेरिका का एजेंट बताते थे. आज मुझे ही वो गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोई भी कानून आया हो, कुछ वक्त के बाद सुधार होते ही हैं.